क्रिकेट का इतिहास// /history of cricket
क्रिकेट का इतिहास
(क्रिक से लेकर क्रिकेट बनने तक का सफर )
जब भी क्रिकेट की बात होती है तो सैकड़ों लोगों के जुबां पर अपने आप अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम आ जाता है और ये केवल बड़े नौजवान तक ही सीमित नहीं है, आज छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोई भी क्रिकेट के इस "दिवानापन" से अछूता नहीं है।
गांव से लेकर शहरों तक इनका ही बोलवाला है, इनसे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में क्रिकेट का "क्रेज" कितना ज्यादा है....!!!!
तो चलिए आज मैं आप सबको क्रिकेट के प्रति दीवानापन और ये खेल कैसे एशिया महादेश में विस्तार हुआ उन बातों से आप सबको रूबरू कराता हूं....!!!
कहा जाता है कि क्रिकेट खेल की शुरुआत 16वीं शताब्दी में England में हुई थी और उस वक्त यह खेल
Gentle man का खेल हुआ करता था यानी कि बड़े-बड़े खानदानी लोग ही इस खेल को खेल पाते थे ।
क्रिकेट शब्द की उत्पत्ति "क्रिक" शब्द से हुई थी जिसका अर्थ है "बैसाखी"/ लाठी....!!!
पहले इसे एक छोटी सी लकड़ी के सहारे खेला जाता था और उस वक्त कोई निश्चित Boundary नहीं हुआ करता था ।
पर वक्त के साथ-साथ क्रिकेट के खेल में भी उनके खेलों के उपकरणों के साथ-साथ उनके प्रारूपों में भी काफी बदलाव किए गए।
पहले इसे एक छोटी सी लकड़ी के सहारे खेला जाता था और उस वक्त कोई निश्चित Boundary नहीं हुआ करता था ।
पर वक्त के साथ-साथ क्रिकेट के खेल में भी उनके खेलों के उपकरणों के साथ-साथ उनके प्रारूपों में भी काफी बदलाव किए गए।
क्रिकेट का विस्तार भारत और अन्य देशों में सर्वप्रथम अंग्रेजों के द्वारा किया गया था क्योंकि उन्होंने जिन देशों पर अपनी पकड़ मजबूत की या जिन भू-भाग पर उन्होंने अपना कब्जा जमाया वहां धीरे-धीरे अपने आप क्रिकेट का विस्तार होते गया।
आधिकारिक तौर पर प्रथम क्रिकेट क्लब की स्थापना सन् 1760 के दशक में हैम्बलडन में की गई थी ।
MCC ( मेलबर्न क्रिकेट क्लब ) की स्थापना सन् 1780 में की गई थी जो क्लब के तौर पर विश्व का दूसरा क्रिकेट क्लब था ।
MCC ( मेलबर्न क्रिकेट क्लब ) की स्थापना सन् 1780 में की गई थी जो क्लब के तौर पर विश्व का दूसरा क्रिकेट क्लब था ।
प्रथम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सन् 1877 ई० में मेलबर्न में खेला गया और प्रथम वनडे क्रिकेट मैच भी आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही सन् 1971 ई० में खेला गया था ।
वक़्त के साथ-साथ क्रिकेट के हर प्रारूपों में भी फेर बदल किया गया और अंततः T20, IPL, T10 जैसी छोटी प्रारूप वाली क्रिकेट की उत्पत्ति हुई है ।
* 1987- भारत, आस्ट्रेलिया इंगलैंड
पाकिस्तान
* 1991- आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
* 1996 - भारत, श्रीलंका श्रीलंका आस्ट्रेलिया
पाकिस्तान
* 1999 - इंग्लैंड आस्ट्रेलिया पाकिस्तान
* 2003 - द० अफ्रीका आस्ट्रेलिया भारत
* 2007 - वेस्टइंडीज आस्ट्रेलिया श्रीलंका
* 2011 - भारत, श्रीलंका, भारत श्रीलंका
बांग्लादेश
* 2015 - आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड
* 2019 - इंग्लैंड इंग्लैंड न्यूजीलैंड
वक़्त के साथ-साथ क्रिकेट के हर प्रारूपों में भी फेर बदल किया गया और अंततः T20, IPL, T10 जैसी छोटी प्रारूप वाली क्रिकेट की उत्पत्ति हुई है ।
क्रिकेट के कुछ प्रमुख तथ्य :-
✍️ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था:-
ICC ( International cricket club)
✍️ मुख्यालय :- दुबई
✍️ वर्तमान चेयरमैन :- शशांक मनोहर ( 22 नवंबर 2015 से अबतक )
* परिमाप :-
✍️ पिच की लंबाई :- 22 गज ( 20.11 मी०)
✍️ गेंद का भार :- 155 से 163 ग्राम
✍️ बल्ले की लंबाई :- 96.52 सेमी० (38 इंच) अधिकतम
✍️ बल्ले की चौड़ाई :- 10.8 सेमी० ( 4.25 इंच ) अधिकतम
✍️ स्टंप की लंबाई :- लगभग 72 सेमी०
* क्रिकेट की प्रमुख शब्दावली :-
बैट्समैन, विकेटकीपर, फील्डर, एल० बी०डब्ल्यू, गेंदबाज,
चाइनामैन, हुक, पापिंग क्रीज, सिली वांइट, कैच,
हिट विकेट, कवर प्वांइट, सिली प्वांइट, रन आउट, आदि ।
विश्वकप क्रिकेट
वर्ष आयोजक देश विजेता उपविजेता
* 1975 - इंग्लैंड वेस्टइंडीज आस्ट्रेलिया
* 1979 - इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
* 1983 - इंग्लैंड भारत वेस्टइंडीज
* 1987- भारत, आस्ट्रेलिया इंगलैंड
पाकिस्तान
* 1991- आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
* 1996 - भारत, श्रीलंका श्रीलंका आस्ट्रेलिया
पाकिस्तान
* 1999 - इंग्लैंड आस्ट्रेलिया पाकिस्तान
* 2003 - द० अफ्रीका आस्ट्रेलिया भारत
* 2007 - वेस्टइंडीज आस्ट्रेलिया श्रीलंका
* 2011 - भारत, श्रीलंका, भारत श्रीलंका
बांग्लादेश
* 2015 - आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड
* 2019 - इंग्लैंड इंग्लैंड न्यूजीलैंड
क्रिकेट के कुछ अंतराष्ट्रीय रिकार्ड :-
ODI RECORDS :-
✍️ 1. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (49), सर्वाधिक रन (18426), सर्वाधिक चौका ( 2016), सर्वाधिक मैच (463), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच ( 62) का रिकॉर्ड सिर्फ एक ही व्यक्ति के नाम दर्ज हैं - सचिन तेंदुलकर
✍️ 2. वनडे क्रिकेट में सर्वप्रथम दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के प्रथम खिलाड़ी - सचिन तेंदुलकर
✍️ 3. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी - रोहित शर्मा ( 3 दोहरा शतक )
✍️ 4. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम दर्ज है ।
शाहिद आफरीदी ने अबतक 351 छक्का वनडे क्रिकेट में लगाया है ।
✍️ 5. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी - मुथैया मुरलीधरन ( 534 विकेट )
✍️ 6. वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी -
जलालुद्दीन (सन् 1982 में)
* अगर भारत की बात करें तो भारत की ओर से पहली हैट्रिक लेने वाले प्रथम खिलाड़ी - चेतन शर्मा ( सन् 1987 में )
✍️ 7. एक विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी - एडम गिलक्रिस्ट ( 472 विकेट )
✍️ 1. टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वाधिक रन, सर्वाधिक शतक , सर्वाधिक चौका, सर्वाधिक मैच का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज हैं ।
✍️ 2. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज है ।
ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में अबतक के सर्वाधिक 400 रन की नाबाद पारी खेली थी ।
✍️ 3.टेस्ट क्रिकेट सर्वाधिक 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं ।
* सर्वाधिक 5 विकेट (67 बार) और सर्वाधिक 10 विकेट (22बार) लेने का विश्व रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज हैं।
✍️ 4. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी - सर डॉन ब्रैडमैन ( 99.94 )
* एक सिरीज़ में सर्वाधिक रन (974) और सर्वाधिक दोहरा शतक (12) भी इन्हीं के नाम दर्ज हैं ।
तो ये थे कुछ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड जो मैंने इस पोस्ट में शामिल किया हुआ है । हालांकि, मैंने क्रिकेट के हर रिकॉर्ड को इसमें शामिल नहीं किया है पर अगले पोस्ट में कोशिश करूंगा कि पोस्ट को और विस्तार से लिखूं ।
तो पोस्ट कैसी थी मुझे comment Box में लिखकर जरूर बताएं ।
written By
✍️ 3. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी - रोहित शर्मा ( 3 दोहरा शतक )
✍️ 4. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम दर्ज है ।
शाहिद आफरीदी ने अबतक 351 छक्का वनडे क्रिकेट में लगाया है ।
✍️ 5. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी - मुथैया मुरलीधरन ( 534 विकेट )
✍️ 6. वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी -
जलालुद्दीन (सन् 1982 में)
* अगर भारत की बात करें तो भारत की ओर से पहली हैट्रिक लेने वाले प्रथम खिलाड़ी - चेतन शर्मा ( सन् 1987 में )
✍️ 7. एक विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी - एडम गिलक्रिस्ट ( 472 विकेट )
Test Records :-
✍️ 2. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज है ।
ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में अबतक के सर्वाधिक 400 रन की नाबाद पारी खेली थी ।
✍️ 3.टेस्ट क्रिकेट सर्वाधिक 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं ।
* सर्वाधिक 5 विकेट (67 बार) और सर्वाधिक 10 विकेट (22बार) लेने का विश्व रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज हैं।
✍️ 4. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी - सर डॉन ब्रैडमैन ( 99.94 )
* एक सिरीज़ में सर्वाधिक रन (974) और सर्वाधिक दोहरा शतक (12) भी इन्हीं के नाम दर्ज हैं ।
तो ये थे कुछ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड जो मैंने इस पोस्ट में शामिल किया हुआ है । हालांकि, मैंने क्रिकेट के हर रिकॉर्ड को इसमें शामिल नहीं किया है पर अगले पोस्ट में कोशिश करूंगा कि पोस्ट को और विस्तार से लिखूं ।
तो पोस्ट कैसी थी मुझे comment Box में लिखकर जरूर बताएं ।
written By
Good j6
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं