Oscar Nominations 2020 : The complete winner List | 92nd Academy Awards

Oscar Awards -2020// ऑस्कर अवार्ड-2020 मैं आज आप लोगों को ऑस्कर अवार्ड संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा जो हर Govt. Exam में इनसे एक प्रश्न जरूर पूछ ही लिया जाता है । तो सबसे पहले मैं इनके इतिहासिक पन्नों पर चर्चा करूंगा इसके बाद फिर मैं 2020 के ऑस्कर अवार्ड की विजेताओं की सूची आप सबको विस्तार से बताऊंगा ।। ✍️ 1. ऑस्कर अवार्ड विश्व फ़िल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो विश्व फ़िल्म जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है । इस पुरस्कार की शुरुआत सन् 1929 ई० में हुई थी । इसका आफिशियल नाम " एकेडमी अवार्ड ऑफ मेरिट " है । ✍️ 2. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष फरवरी माह में हॉलीवुड के "कोडेक थियेटर" में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाता है । यह पुरस्कार नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा दिया जाता है ।। प्रथम ऑस्कर अवार्ड समारोह का आयोजन " रूजवेल्ट होटल" में किया गया था । पुरस्कार का निर्माण :- इसका निर्माण काली मैटल बेस...