corona virus// CoViD -19// करोना वायरस

करोना वायरस की चपेट में आयी पूरी दुनिया आज पूरे विश्वभर में लोग एक ही बीमारी से परेशान हैं और वो हैं "CoViD-19" जो इटली,चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे बड़े-बडे़ राष्ट्रों को भी हिलाकर रख दिया है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की तुलना में काफी बेहतर माने जाते हैं । इनसे संक्रमित लोगों की संख्याएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और कहीं घटने का नाम ही नहीं ले रही है । विश्वभर की तमाम वैज्ञानिकों और डाक्टरों की कोशिशें लगातार जारी है ताकि इस वायरस को जल्द से जल्द अपने काबू में लाया जा सके परन्तु बड़ी दुःख की बात है कि उनकी हर कोशिशें "कोरोना वायरस" के आगे नाकाम साबित हो रही हैं। हालांकि, एक अच्छी खबर यह भी है कि कोई जगहों पर इस वायरस के कारण इलाजरत लोगों को डाक्टरों के माध्यम से बचाया भी जा चुका है परंतु बड़े स्तर पर देखा जाए तो अब भी सम्पूर्ण रूप से इस वायरस पर काबू नहीं किया गया है । और अंततः WHO (world Health Organization) ने भी वेबस होकर इस वायरस को 11 मार्च 2020 को महामारी घोषित कर दिया है। तो इनसे ही आप सब अंदाजा लगा सकते हैं कि "करोना वाय...